मुंबई, 13 मार्च, 2025 महासागर - परम पूज्य प्रशांत मूर्ति आचार्य गच्छनायकश्री तीर्थभद्र सुरीश्वर जी महाराजा द्वारा संशोधित संपादित शास्त्रीय संगीत के सबसे बड़े ग्रंथ "रागो पनिषद"का विमोचन महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्रजी फडणवीस
तथा गुजरात राज्य के गृह मंत्री श्री हर्षभाई संघवी, सांस्कृतिक मंत्री श्री आशीष शेलारजी , श्रेष्ठी श्री पराग छेड़ा, श्री जिग्नेश दोशी, श्री पराग अलवानी, एमएलए विद्या ठाकुर, एमएलए श्री गोपाल शेट्टीजी पूर्व सांसद द्वारा किया गया. (भारतवर्ष का सबसे बड़ा शास्त्रीय संगीत का ग्रंथ)
8 मार्च, 2025 की शाम में गोरेगांव बांगुर नगर के लक्ष्मी सरस्वती ग्राउंड में आयोजित किए गए इस भव्य कार्यक्रम में जैन समाज के अनेक महानुभाव तथा जाति जनों की भारी उपस्थिति में भारत के अनेक बड़े गायक कलाकारों ने
रागोपनिषद ग्रंथ में से निर्मित रचनाएं भी अपने विशिष्ट आवाज में पेश की. एक अद्भुत कार्यक्रम का सफल समापन हुआ.
No comments:
Post a Comment